Picsart 24 07 25 23 11 04 481

SHIVPURI NEWS-घर बैठे लखपति बन गया होटल संचालक: ईमानदारी के चलते पैसे वापस लौटाए

Picsart 24 07 25 23 11 04 481

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां रातों रात अमीर होने के सपने लोग अक्सर देखा करते हैं लेकिन शिवपुरी जिले के कोलारस कस्बे में एक होटल संचालक एक दिन में ही लखपति बन गया। दरअसल, होटल संचालक के बैंक खाते में अचानक से साढ़े 11 लाख रुपए किसी फर्म ने ट्रांसफर कर दिए। जिससे वह एक दिन में ही लखपति बन गया।

हालांकि, होटल संचालक ने बैंक खाते में आए पैसों को बैंक से संपर्क कर वापस लौटा दिए। गलती के बाद बिना समस्या के पैसे वापस आने पर होटल संचालक को फर्म के मालिक ने उनकी ईमानदारी को देख धन्यवाद ज्ञापित किया हैं।

दरअसल कोलारस कस्बे के राय रोड़ पर होटल संचालित करने वाले गोपाल शिवहरे के मोबाइल पर एक मैसेज आया था। मैसेज में उनके बैंक खाते में 11 लाख 55 हजार 35 रुपए जमा दिखे थे। मैसेज देख गोपाल शिवहरे बैंक जाकर संपर्क किया था। जहां उन्हें खाते में लाखों रुपए आने की बात बैंक कर्मियों ने बताई।

गोपाल शिवहरे ने पैसे वापस करने का मन बना लिया था। पड़ताल में पाया कि लाखों रूपये खाते में दिल्ली की आसाम ट्रेड हाउस नाम की फर्म द्वारा ट्रांसफर किये गए हैं। इसके बाद गोपाल ने बैंक में दस्तावेजी कार्रवाई करते हुए सारा पैसा जिस खाते से आये थे। उसी खाते में ट्रांसफर करवा दिए थे। गोपाल शिवहरे ने बताया कि पैसे वापस करने के कुछ देर बाद उन्हें फोन आया था। जहां फॉर्म मालिक ने उन्हें धन्यवाद दिया था।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *