Picsart 24 07 25 23 21 57 297

SHIVPURI में गोवर्धन पुलिस ने 2 किलो 450 ग्राम गांजे के साथ एक आरोपी किया गिरफ्तार

Picsart 24 07 25 23 21 57 297

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी अनुभाग के गोवर्धन थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां पुलिस ने 14 हजार रूपए के गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 2 किलो 450 ग्राम गांजे को जब्त किया है। आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

जानकारी के अनुसार गुरूवार को मुखबिर की सूचना पर से आरोपी रामप्रसाद पुत्र अमरु कुशवाह उम्र 40 साल निवासी ग्राम खैरारा के नीबू चिनमा वाला गढा नीबू के बगीचा ग्राम खैरारा से 2 किलो 450 ग्राम गांजा कीमती 14 हजार रुपये का जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गोवर्धन उनि दीपक शर्मा, सउनि सतेन्द्र तिवारी, प्रदीप गुर्जर, वीरेन्द्र सिंह राजपूत, रामहेत, शैलेन्द्र धाकड, पवन वैश, अजय यादव, अतेन्द्र जादौन, नरेन्द्र धाकड़, देवीलाल जाट, रविन्द्र शाक्य का सराहनीय योगदान रहा है ।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *