Picsart 24 07 25 23 23 28 265

SHIVPURI NEWS-घर से शौच करने की कहकर निकला था राजेश: पानी के गड्डे में मिली लाश

Picsart 24 07 25 23 23 28 265

शिवपुरी। खबर ​जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां एक युवक की लाश एक पानी के गड्डे में पड़ी हुई मिली है। बताया गया है कि युवक शौच करने की कहकर घर से गया था। इसके बाद काफी देर तक घर नहीं लौटा और परिजनों ने उसकी लाश देखी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भिजवा दिया है। जिसका पीएम सुबह किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार राजेश वाल्मीकि उम्र करीब 40 साल निवासी गायत्री कॉलोनी बैराड़ जोकि आज शाम करीब 4 बजे अपने घर से शौच करने की कहकर निकला था। जोकि बैराड़ के घाटी के नीचे गया था। काफी देर के बाद भी घर वापिस नहीं आने पर परिजनों को संदेह हुआ तो परिजन उसकी तलाश में जुट गए।

मृतक की पत्नि अनीता ने बताया कि राजेश वाल्मीकि एक पानी के भरे गड्डे के किनारे पर पड़ा हुआ मिला। जिसे देखा तो उसकी मृत्यु हो चुकी थी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची बैराड़ थाना पुलिस ने शव को पीएम हाउस भेज मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *