लवजिहाद: नवविवाहिता को मोनू नाम से बनाया शिकार, पानी भरने गई थी, सलमान खांन ने किया RAPE, बजरंग दल का प्रदर्शन

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नवविवाहिता के साथ रेप की बारदात को अंजाम देने पर आरेापी के विरूद्ध रेप की धाराओं में मामला दर्ज करने को लेकर जमकर प्रदर्शन किया है। बता दे कि मामले में बीते दिनो रन्नौद थाने में आरोपी के विरूद्ध छेड़छाड़ की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर लिया था। आरोप है कि पीड़िता के साथ बलात्कार किया गया है।
जानकारी के अनुसार गुरूवार को एसपी कार्यालय में पीड़िता नवविवाहिता ने आवेदन देते हुए बताया कि वीते 9 तारीख को उसकी शादी हुई थी। बह 16 तारीख को ससुराल से अपने मायके आई थी बताया कि 17 जुलाई को ताजिया बाले दिन वह हेडपंप पर पानी भरने गई थी तभी आरोपी सलमान खान पुत्र याशीन खान निवासी रन्नौद ने उसे जबरदस्ती ब्लैकमेल कर पास में बनी बाखर में ले गया। जहां पीड़िता के साथ अरोपी ने रेप की बारदात को अंजाम दिया।
एसपी ऑफिस पहुंची पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 9 जुलाई को हुई थी। इससे पहले 4 जुलाई को गांव के ही रहने वाले सलमान खान ने उसके साथ जबरदस्ती रेप किया था। शादी की तारीख नजदीक होने के चलते उसने यह बात किसी को नहीं बताई थी। इसके बाद आरोपी द्धारा ब्लैकमेल के दम पर पीड़िता के साथ 17 जुलाई को पानी भरने जाने के दौरान फिर रेप किया गया।
विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बताया कि आरोपी सलमान खान लवजिहाद कर रहा है, आरोपी के के द्धारा इससे पूर्व भी 3 हिंदू लड़कियो को अपना शिकार बनाया गया है। बता दे कि आरोपी का वास्तविक नाम सलमान है जबकि वह मोनू नाम के साथ हिंदु लड़कियो को फसाकर उन्हे लवजिहाद का शिकार बनाता है इतना ही नहि आरोपी के द्धारा उन्हें ब्लैकमेल भी किया जाता था। इसी प्रकार इस लड़की को भी आरोपी ने अपने लवजिहाद का शिकार बनाया है।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी सलमान खान द्वारा उसके साथ बलात्कार किया गया है लेकिन पुलिस न मेडीकल करा रही है और ना एफआईआर में बलात्कार की धारा का इजाफा किया गया है। क्योंकि पुलिस थाना रन्नौद आरोपी से मिल चुकी है। आरोपी धन एवं बल से मजबूत है। आरोपी द्वारा बलात्कार किये जाने पर उसे धमकाया जा रहा है कि तूने बलात्कार की रिपोर्ट की तो तुझे जान से खत्म कर दूगा और पुलिस थाना रन्नौद में एफआईआर दर्ज कराई लेकिन पुलिस ने छेड़छाड़ की धाराओ मे मामला दर्ज कर पीड़िता को भगा दिया है। रन्नौद पुलिस द्वारा उसे बार बार धमकाया जा रहा है कि आप राजीनामा कर लो और
बताया कि बहुत ही खतरनाक एवं धन एवं बल से मजबूत है और फरियादिया को पुलिस थाना द्वारा बार बार धमकाया जा रहा है कि आप अपने ब्यान को बदल दिजिये। आज पीड़िता ने उचित न्याय दिलाया जाने एवं आरोपी के खिलाफ रेप किये जाने पर उक्त धारा का इजाफा किया जाने एवं आरोपी के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जाने की मांग विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ की है।
मामले में पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए विहिप और बजरंग दल ने एसपी कार्यालय में जमकर नारेवाजी की और आरोपी पर रेप की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी पर कठोर कार्यवाही करने की मांग की है।
इनका कहना है
इस प्रकार से हिंदू बहन बेटियो के साथ हो रहे अत्याचार और उन्हे पहचान छुपाकर लवजिहाद का शिकार बनाने को विश्व हिंदू परिषद कतई बर्दास्त नहीं करेगा। पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया गया है आरोपी द्धारा उसे ब्लैकमेल और डरा धमकाया जा रहा है। यदि आरोपी पर बलात्कार की धाराओ में मामला दर्ज नहीं किया तो विहिप और बजरंग दल रन्नौद थाने के बाहर हिंदू समाज के साथ उग्र आंदोलन करेगा लवजिहाद के आरोपियों को कतई बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
विनोदपुरी गोस्वामी, जिला मंत्री विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल शिवपुरी