Picsart 24 07 25 18 33 47 764

SHIVPURI NEWS: रातों-रात सरकारी जमीन पर रखी गई दक्ष प्रजापति की मूर्ति

Picsart 24 07 25 18 33 47 764

शिवपुरी। खबर जिले के पिछोर अनुविभाग से आ रही है। जहां महान हस्तियों की मूर्ति स्थापित कर कब्जा करने की पुरानी आदत रही है। पिछले डेढ़ साल में ही यहां पर बिना अनुमति मूर्ति लगाकर कब्जा करने के कई मामले सामने आ चुके हैं। इसके बाद भी इस पर रोक लगाने में स्थानीय प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है। इसी क्रम में फिर एक बार पिछोर क़स्बे के आईटीआई कॉलेज के पास सरकारी जमीन पर रातों रात महाराज दक्ष प्रजापति की प्रतिमा स्थापित कर दी गई हैं। मूर्ति की स्थापना किसने की यह भी फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका हैं।

बता दें कि पांच माह पहले पिछोर अनुविभाग की खनियाधाना तहसील परिसर में अज्ञात लोगों ने डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित कर दी थी। इसके अतिरिक्त पिछोर अनुविभाग में रातों-रात मूर्तियों को तोड़े जाने की भी घटनाएं सामने आ चुकीं हैं। जिससे दो समाज भी आमने-सामने आ चुके हैं।

जानकारी के अनुसार आज सुबह कुछ लोगों द्वारा आईटीआई कॉलेज के पास सरकारी जमीन पर एक मूर्ति स्थापित देखी गई। मूर्ति महाराज दक्ष प्रजापति की थी। जिससे रातों रात कच्चे चबूतरे का निर्माण कर रख दिया गया था। इसकी सूचना पुलिस सहित प्रशासन को दी गई है। पिछोर तहसीलदार शिवशंकर गुर्जर का कहना हैं कि रातों रात मूर्ति रखी जाने की सूचना मिली हैं। मौके का मुआयना कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *