Picsart 24 07 23 22 16 59 618

पहले शुरू हुई LOVE-STORY: फिर अश्लील VIDEO वायरल व RAPE की FIR, अब BF ​फांसी पर लटका मिला

Picsart 24 07 23 22 16 59 618

शिवपुरी। खबर जिले के अमोला थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां ग्राम दीवट में तीन दिन पूर्व एक नाबालिग के परिजनो ने अमोला थाने में एक युवक के खिलाफ रेप व किशोरी के अश्लील वीडियो वायरल करने का केस दर्ज कराया था। मंगलवार को आरोपी युवक गांव में एक पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका मिला। अब लडक़े के परिजन लडक़ी के परिजनो पर हत्या के आरोप लगा रहे है। हालांकि पुलिस ने अभी मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार ग्राम दीवट निवासी एक 18 साल की किशोरी का उसी गांव के एक युवक पुष्पेन्द्र उम्र 22 साल पुत्र विशाल गुर्जर से प्रेम संबंध हो गए थे। इसी दौरान पुष्पेन्द्र ने किशोरी के साथ रेप कर उसके कुछ अश्लील वीडियो भी वायरल कर दिए। इसके बाद किशोरी परिजनो के साथ तीन दिन पूर्व अमोला थाने आई और पुष्पेन्द्र के खिलाफ दुष्कर्म व अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कराया।

इधर पुष्पेन्द्र पर केस दर्ज हुआ तो वह घर से गायब हो गया। मंगलवार को पुष्पेन्द्र का शव गांव से कुछ दूरी स्थित जंगल में एक पेड़ पर लटका मिला। अब पुष्पेन्द्र के भाई का कहना है कि तीन दिन पूर्व ही पुष्पेन्द्र का उनके चाचा के बेटे के पास फोन आया था कि लडक़ी का पिता उसकी हत्या कर रहा है, उसको बचा लो। इसके बाद फोन कट गया और अभी तक फोन बंद है। अब पुष्पेन्द्र ने फांसी लगाई है या उसकी हत्या की है। इसका अभी पता नही चल पाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि लडक़ा व लडक़ी आपस में दूर के रिश्तेदार भी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *