चोरों ने कटर से ताला काटकर किया चोरी करने का प्रयास: CCTV में कैद,एक दिन पहले ही लगवाए थे कैमरे

शिवपुरी। खबर शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां एक सूने मकान के ताले को कटर से काटने का प्रयास दो युवा चोरों ने किया। चोर घर मुख्य दरवाजे में लगे ताले को काटने में नाकामयाब रहे। लेकिन चोरों की यह हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई। गृह स्वामी ने इसकी लिखित शिकायत फिजिकल थाने में दर्ज कराई है। बता दें कि युवा चोर तालों को काटने बाजार से नई कटर खरीदकर लाये थे। जिसकी पन्नी गृह स्वामी को घर के बाहर डली मिली थी। बता दें चोर दो दिनों से लगातार चोरी का प्रयास पर रहे थे।
बता दे कि चोरी के डर से गृह स्वामी ने भी घर में सीसीटीवी लगवा लिए थे। लेकिन बाद में चोरी करने आये चोरों की नजर सीसीटीवी कैमरे पर नहीं पड़ी थी। इसके चलते चोरों के चेहरे सीसीटीवी में कैद हो गए।
जानकारी के अनुसार फिजीकल रोड़ दौलत सिंह होटल के पीछे रहने बाले राजेंद्र कुमार खन्ना ने बताया 17 जुलाई को शाम 7 बजे से 9 बजे के बीच उसके सूने मकान के मुख्य दरवाजे में लगे ताले को काटने का प्रयास अज्ञात चोरों द्वारा किया गया था। इसके चलते उसने 18 जुलाई को घर में सीसीटीवी कैमरे लगवा लिए थे।
इसके बाद चोरों ने 19 जुलाई की रात सवा आठ बजे फिर ताले को काटने का प्रयास दो चोरों द्वारा द्वारा किया गया। सीसीटीवी में दो चोर चोरी का प्रयास करते हुए नजर आ रहे हैं। चोरों द्वारा कटर की मदद से ताले को काटने का कई वार प्रयास किया लेकिन उन्हें सफलता रास्ते से लगातार गुजर रहे राहगीरों के चलते नहीं मिली। अगले दिन जब घर आकर देखा तो ताले पर निशान थे। सीसीटीवी चैक करने पर दोनों चोरों की हरकत सामने आई थी। दोनों चोरों के चेहरे भी साफ़ दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।