Picsart 24 07 21 20 44 48 930

SHIVPURI NEWS: पुलिस ने अवैध उत्खनन कर रहे 4 ट्रेक्टर और एक JCB को किया जब्त

Picsart 24 07 21 20 44 48 930

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा ​थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां पुलिस ने अवैध उत्खनन के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए चार ट्रेक्टर और एक जेसीवी को जब्त किया है। पुलिस ने थाना प्रभारी करैरा को मुगावली रोड पर न्यायालय करैरा के पास एक जेसीबी ओर चार ट्रैक्टर के द्वारा मिट्टी खोदकर अबैध उत्खनन किया जा रहा था।

मिट्टी को ट्राली मे भरकर टैक्टर से ले जा रहे थे तभी मौके से SONALIKA का चालक एव EICHER का चालक मोके से भाग गये तो जेसीबी के चालक का नाम पूछा तो उसने अपना नाम मंगल कुशवाह बताया। SONALIKA ट्रैक्टर के चालक का नाम पूछा तो संजीब वंशकार बताया। लाल रंग के EICHER के चालक का नाम पूछा तो रामहेत आदिवासी बताया तब जेसीबी चालक व ट्रैक्टर चालक से मिट्टी खोदने व उत्खनन करने के संबंध मे अनुमति व बैध कागजात चाहे तो उन्होने कोई कागजात न होना बताया।

इसके बाद जेसीबी मशीन जिसका इंजन नम्बर H00129579, लाल रंग का EICHER 380 जिसका इंजन नम्बर S325N79876, लाल रंग का EICHER 551 जिसका इंजन नम्बर 533526783251, नीले रंग का SONALIKA 35-DI, नीले रंग का SONALIKA 745-DI III जिसका इंजन नम्बर 3105ELU34J1367022F20 को जप्त किया गया तथा जेसीबी चालक व ट्रैक्टर चालको के विरुध्द थाना करैरा पर अपराध क्रमांक 530/24 धारा 303(2) बीएनएस ,21(1),4(ए) खान एव खनिज अधि. का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया है ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी करैरा विनोद छावई, केपी शर्मा, सउनि बृजराज सिहं यादव, मोहन पाल, संजीब, अलोक जैन, चन्द्र शेखर मीणा, देवेश तोमर की सराहनीय भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *