Picsart 24 07 21 13 40 59 918

SHIVPURI में रोटरी चौक के चक्र पर चढ़कर शराबी देने लगा भाषण: जमकर हंगामा,पुलिस ने उतारा नीचे

Picsart 24 07 21 13 40 59 918

शिवपुरी। खबर शहर के कलेक्ट्रेट के पास रोटरी चौक से आ रही है। जहां शनिवार रात एक शराबी ने हंगामा कर दिया। शराबी रोटरी चौ​क पर उपर चढ़ गया और भाषण देने लगा। सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शराबी को जैसे तैसे नीचे उतारा। इस दौरान करीब आधा घंटे तक रोटरी चौक पर तमाशा चलता रहा था।

जानकारी के अनुसार शहर के कलेक्ट्रेट मोड़ पर स्थित रोटरी चौक के बीच में बने चक्र पर शनिवार रात 8 से 9 बजे के बीच में एक शराबी चढ़ गया था। बताया गया है कि जब शराबी रोटरी चौक के बीच में बने चक्र पर चढ़ा तब उसे किसी नहीं देखा था। लेकिन जब वह स्ट्रक्चर के ऊपरी हिस्से पर चढ़कर भाषण देने लगा। तब लोगों की नजर शराबी पर पड़ी थी।

शराबी के हंगामा करने की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस पहुंची। युवक को नीचे उतारने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान शराबी के गिरने व चोट लगने का खतरा बना हुआ था। पुलिस ने शराबी को जैसे-तैसे नीचे उतारकर अपने साथ ले गई। इस दौरान शराबी के तमाशे को देखने लोगों की भीड़ डटी रही। कोतवाली प्रभारी रोहित दुबे ने बताया कि उक्त युवक मानसिक कमजोर है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *