SHIVPURI NEWS: पुलिस ने 720 लीटर अवैध शराब के साथ 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

शिवपुरी। खबर जिले की करैरा थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां पुलिस ने बालूसा गांव में छापामार कार्यवाही करते हुए तीन ड्रमों में भरी 720 लीटर कच्ची शराब को जब्त किया हैं। पुलिस ने एक बाइक के साथ 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया हैं। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया हैं।
जानकारी के अनुसार करैरा थाना प्रभारी विनोद छावई ने बताया कि बालूसा गांव से कच्ची शराब की सप्लाई होने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद बालूसा गांव में दविश दी गई थी। जहां बालूसा गांव में एक खेत से दो लोगों को पकड़ा था। एक ने अपना नाम गगन लोधी पुत्र प्रकाश लोधी उम्र 23 साल और दूसरे ने अपना नाम बादाम लोधी पुत्र रट्टी लाल लोधी उम्र 50 साल बताया था।
पुलिस ने गगन लोधी के खेत से तीन ड्रमों में भरकर रखी हुई कच्ची शराब को बरामद किया था। पुलिस ने आरोपी के पास से एक बाइक भी बरामद की हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया हैं।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी विनोद छावई, उनि केपी शर्मा, सउनि संजय भगत, अभयराज सिहं,अलोक जैन, संजीब श्रीवास्तव, हरेन्द्र गुर्जर, राघेश्याम जादौन, मत्स्येन्द्र सिहं की अहम भूूमिका रही।