ककरौआ का सेल्समेन खा गया गरीबों के हक का राशन,ट्रेक्टर भरकर कलेक्टर के पास पहुंचे ग्रामीण

शिवपुरी। खबर जिले के पिछोर अनुविभाग के ककरौआ के सेल्समेन से परेशान होकर ग्रामीण ट्रेक्टर भरकर कलेक्टर के पास पहुंचे। जहां कलेक्टर से सेल्समेन को हटाने की गुहार लगाई।

जानकारी के अनुसार शिवपुरी के पिछोर तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम ककरौआ के सैकड़ों ग्रामीण आज जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्होंने सेल्समैन विक्रेता राहुल भार्गव की शिकायत दर्ज कराई है। ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए बताया है कि उनका सेल्समेन स्थानीय निवासी नहीं है जिसके चलते नियमित रूप से दुकान नहीं खोली जाती है कभी दुकान खोली जाती है तो निर्धारित समय पर नहीं खोली जाती।

ग्रामीणों ने बताया है कि विक्रेता द्वारा शक्कर व केरोसीन विगत 6 माह से वितरित नहीं किया गया है इस वजह से उपभोक्ताओं को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि खाद्यान्न केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार दोनों की तरफ से प्रदान किया जाता है लेकिन विक्रेता द्वारा एक ही खाद्यान्न दिया जाता है। पूरा खाद्यान्न न दिए जाने को कहने पर अभद्रता करने लगता है तथा मारपीट करने उतारू हो जाता है इसी के चलते आज सैकड़ों ग्रामीण एकत्रित होकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *