सेना के जवान अमर शर्मा के निधन और गुना में नाबालिग बेटी से गैंगरेप से सांसद सिंधिया व्यथित, बोले मेरे दौरे में स्वागत सत्कार, ढोल और आतिशबाजी न बजाए

शिवपुरी। जिले में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का दो दिवसीय दौरा कार्यक्रम तय हुआ है। जिसमें भारत सरकार के नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का ग्वालियर,बानमौर,विजयपुर,गुना,शिवपुरी,दतिया,एवं भांडेर का दौरा कार्यक्रम तय हुआ है। जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने समर्थकों से स्वागत सत्कार,ढोल और आतिशवाजी न चलाने का आग्रह किया है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने समर्थकों को से अपील करते हुए कहा ​है। कि विगत दिनों दो दुःखद घटनाएं शिवपुरी एवं गुना ज़िले में हुईं हैं, एक तरफ गुना ज़िले में जहां एक मासूम बेटी गैंग रेप का शिकार हुई, इस अमानवीय कृत्य की जितनी निंदा की जाए कम है, वहीँ दूसरी तरफ हमारे शिवपुरी के वीर जवान श्री अमर शर्मा की सियाचिन में सीमा पर कर्तव्य निभाते समय दुखद अवसान हो गया।

उक्त दोनो घटनाओं के कारण केंद्रीय मंत्री श्रीमन्त सिंधिया जी का मन बहुत व्यथित है, इसलिए श्रीमन्त सिंधिया ने अनुरोध किया है कि आगामी दौरे में स्वागत- सत्कार, ढोल- आतिशबाजी आदि से दूर रहा जाए, सादगी के साथ पूरे दौरे का आयोजन हो।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *