बोरे में लाश की सूचना पर चकिरघिन्नी कोतवाली पुलिस, खोलकर देखा तो लाश देखकर मिली तसल्ली

शिवपुरी। आज कोतवाली पुलिस एक सूचना पर बुरी तरह से चकिरघिन्नी हो गई। कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि एक बोरे में से बहुत बुरी बदबू आ रही है। इस बोरे में लाश है। इस सूचना पर कोतवाली टीआई चकिरघिन्नी हो गए और तत्काल पुलिस सक्रिय हुई और मौके पर पहुंची। जहां जाकर देखा तो एक बोरे से बहुत बुरी बदबू आ रही थी। जिसपर पुलिस ने जब मामले की जांच की और बोरे को खोलकर देखा तब राहत की सांस ली।
दरअसल सिटी कोतवाली सुनील खेमरिया को सूचना मिली कि ग्राम रातौर में मुक्तिधाम के पास एक बोरे में लाश पडी हुई है। इसमें बहुत बुरी बदबू आ रही है। इस सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई और मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने जब बोरे को खोलकर देखा तो उसमें इंसान की जगह कुत्ते की लाश निकली। जिसपर पुलिस ने राहत की सांस ली।
Advertisement
