सदर बाजार में गिर्राज ट्रेडर्स की किराना दुकान में लगी आग,15 लाख का सामान राख

शिवपुरी। शहर के हृदय स्थल सदर बाजार में स्थित गिर्राज ट्रेडर्स कांती स्टोर में आज भीषण आग लग गई जिससे दुकान में रखा लगभग 15 लाख रूपए का सामान जलकर खाक हो गया। हालांकि फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया, लेकिन फायर बिग्रेड से सामान का नुकसान और अधिक हो गया। आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो सका। दुकान संचालक का कहना है कि वह लाइट के सभी स्विच बंद करके गए थे इस कारण शॉर्ट सर्किट से अग्रिकाण्ड की आशंका नहीं है। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया अन्यथा आसपास घनी बस्ती है तथा दुकान के ऊपर भी लोक निवास करते हैं।
आज सुबह आठ बजे जब दुकान में से धुंआ निकलता लोगों ने देखा तो उन्होंने फोन पर दुकानदार को सूचना दी। इसके बाद व्यापारी दुकान पर आया और उसने ताले खोलकर जब अग्रिकाण्ड का जायजा लिया तो दुकान धूं-धूंकर जल रही थी और इसके बाद तुरंत फायर बिग्रेड को फोन लगाया। कुछ ही देर में दमकल मौके पर पहुंची और उसने समय रहते आग पर काबू पा लिया। व्यापारी ने बताया कि अग्रिकाण्ड से उसे 15 लाख रूपए का नुकसान हुआ है।
