Picsart 24 07 19 22 07 42 995

SHIVPURI NEWS: SDM ने बिना सूचना के अनुपस्थित मिले 3 शिक्षकों को किए नोटिस जारी

Picsart 24 07 19 22 07 42 995

शिवपुरी। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार जिले में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए राजस्व विभाग द्वारा स्कूलों की मॉनिटरिंग की जा रही है। इसी क्रम में एसडीएम पोहरी मोतीलाल अहिरवार द्वारा आज शासकीय प्राथमिक विद्यालय तिघरा का निरीक्षण कराया। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित शिक्षकों के विरूद्ध नोटिस जारी करने की कार्यवाही करने के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए।

कार्यवाही के दौरान एसडीएम पोहरी द्वारा बीईओ अवधेश सिंह तोमर को निर्देश दिए कि पता करें कि आज शासकीय प्राथमिक विद्यालय तिघरा में कौन कौन शिक्षक उपस्थित हैं। पोहरी बीईओ ने मौके पर खरवाया प्राचार्य को निरीक्षण के लिए भेजा, इस दौरान प्राथमिक शिक्षक राहुल कुमार भगत स्कूल में उपस्थित मिले।

जबकि तीन अन्य शिक्षक जिसमें राकेश मेहता, जाहिद खान, रणजीत जाटव बिना कोई सूचना के अनुपस्थित पाए गए। जिस पर एसडीएम पोहरी मोतीलाल अहिरवार ने अनुपस्थित शिक्षकों से वीडियो कॉल पर भी बात की, उनके द्वारा अवकाश का वैध कारण न बताए जाने तथा 92 छात्रों में से सिर्फ 17 छात्र उपस्थित होने पर संबंधित शिक्षकों के विरूद्ध नोटिस जारी करने की कार्यवाही की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *