Picsart 24 07 19 22 16 21 164

SHIVPURI NEWS- 17 साल की किशोरी का अपहरण कर ले गया था आरोपी: 3 दिन के अंदर पुलिस ने किया दस्तयाब

Picsart 24 07 19 22 16 21 164

शिवपुरी। खबर शहर के करोदी कालोनी से आ रही है। जहां एक नाबालिग किशोरी के लापता हो जाने की शिकायत पर पुलिस ने मात्र 3 दिन के अंदर ही नाबालिग को बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।

जानकारी के अनुसार बीते 16 जुलाई को राहुल जाटव (परिवर्तित नाम) निवासी करोदी कालोनी शिवपुरी ने अपनी नाबालिक लडकी उम्र 17 साल 11 माह के गुम होने संबंधी रिपोर्ट की थी जिस पर से धारा 137 (2) बीएनएस का कायम किया गया। बता दे कि एक आरोपी द्धारा किशोरी को अपह्त कर ले जाया गया था।

इसके बाद आज शुक्रवार को अपहृत नाबालिक बालिका को ग्वालियर बाईपास शिवपुरी से दस्तयाब किया गया। इसके बाद अपह्ता को उनके परिजनो को सुपुर्द किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी होना शेष है। आरोपी को गिरफ्तार कर विधि संगत कार्यवाही की जावैगी। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रजनी सिंह चौहान, सत्यवीर सिह प्रभार, सचेन्द्र श्रीवास्तव, रिंकू शाक्य, विजय मीणा, शकील खान, प्रियंका गोतम की सराहनीय भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *