Picsart 24 07 19 22 02 24 658

पालक शिक्षक संघ की बैठक में विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी और लिए सुझाव

Picsart 24 07 19 22 02 24 658

बैराड़। बैराड़ क्षेत्र के एकीकृत शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोवर्धन में पालक शिक्षक संघ की बैठक का आयोजन किया गया बैठक की अध्यक्षता जनपद सदस्य राजाबाई मलखान सिंह तोमर द्वारा की गई मुख्य अतिथि संजय सिंह तोमर भाजपा मंडल महामंत्री। विशिष्ट अतिथि सरपंच साधना जितेंद्र तोमर बैठक में निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई और जनपद सदस्य राजाबाई तोमर ने निर्देश दिए कि शाला समय से संचालित हो और समस्त स्टाफ समय पर स्कूल में उपस्थित रहे।

भाजपा मंडल महामंत्री संजय सिंह तोमर द्वारा कहा कि विद्यालय का परीक्षा परिणाम न्यून रहने के कारणो पर चर्चा की गई और भविष्य में परिणाम कैसे सुधारा जाए उसके लिए सभी शिक्षकों का अभिमत लिया गया और निर्देश दिए गए। विद्यालय में विषय बार शिक्षकों की कमी पर चर्चा की गई जिसमें में प्रभारी प्राचार्य एल एल जाटव ने कहा कि हमारे एकीकृत शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भौतिक रसायन, राजनीति, भूगोल, अंग्रेजी और गणित के टीचरों की कमी है विद्यालय के विकास के लिए अपना मत साझा किया। प्राचार्य ने पालकों को अपनी राय साझा करते हुए कहा कि विद्यालय द्वारा जो भी सामाजिक गतिविधियां कराई जाती हैं उसमें पालकों की भी सहभागिता हो, जिससे विद्यार्थियों को भी प्रेरणा मिलेगी तथा वह अपने शिक्षण व व्यक्तिगत कार्य में और अधिक संपन्न हों पाएंगे।

जनपद सदस्य राजाबाई मलखान सिंह तोमर ने शिक्षकों की पद स्थापना हेतु विद्यालय से मांग पत्र लिया गया एकीकृत विद्यालय होने से उपलब्ध शिक्षकों का योग्यता अनुसार कालखंड निर्धारित करने हेतु चर्चा की और भविष्य में सुधार की आशा व्यक्त की गई जनपद सदस्य राजाबाई मलखान सिंह तोमर ने विद्यालय में शिक्षकों की कमी को दूर करने का आश्वासन दिया। पालक-शिक्षक संघ की बैठक में विजय भारद्वाज,कोमल सिंह चौहान ने अतिथियों और पालकों को इस बैठक में उनकी सहभागिता प्रदान करने हेतु धन्यवाद दिया।

पालक शिक्षक संघ की इस बैठक में लोकेन्द्रसिंह तोमर,ब्रजेश राजावत,शिक्षक सतीश दीक्षित,पुष्पेंद्र शर्मा,महेश रावत,हाकिम सिंह यादव,सुनीता शर्मा,लक्ष्मी तोमर,अवधेश दीक्षित,खुशबू जैन,दीपक पचोरी, राजू ,संतोष शर्मा, विद्यालय के समस्त प्राध्यापक और अध्यापक गण उपस्थित रहे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *