SHIVPURI पुलिस की स्मैक के विरूद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही: 3 लाख 80 हजार की स्मैक के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार

शिवपुरी। खबर शहर के कोतवाली थाने से आ रही है। जहां पुलिस ने तीन लाख अस्सी हजार रुपए की कीमत की 18 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बता दें कि गुरुवार को भी कोतवाली पुलिस 6 लाख रूपए के कीमत की कुल 31.76 ग्राम स्मैक के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। बताया गया हैं कि आज शुक्रवार को स्मैक के साथ पकड़ा गया आरोपी राजस्थान से लाई गई स्मैक की खेप को शिवपुरी खपाने लाया था। लेकिन इससे पहले पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी रोहित दुबे ने बताया कि मुखबिर की सूचना से रेलवे स्टेशन पानी की टंकी पुलिया के पास एक संदिग्ध युवक की तलाशी ली थी। युवक के पास पुलिस ने 18 ग्राम स्मैक बरामद की थी। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम कुलदीप धाकड़ उम्र 24 साल पुत्र कल्याण सिंह धाकड़ बताया था। आरोपी पोहरी अनु-विभाग के झिरी गांव का रहने बाला हैं। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया हैं।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पर नशे के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। शहर को नशा मुक्त करने के लिये दीगर जिले और दीगर राज्यों के ऐसे व्यक्ति जो बाहर से आकर शहर में नशे की सामग्री की सप्लाई कर चले जाते है। ऐसे व्यक्तियों के बारे में जानकारी एकत्रित की जा रही है। सूचना प्राप्त होने पर उक्त व्यक्तियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।