Picsart 24 07 18 17 05 25 442

कार्यवाही के दौरान राजस्व टीम पर हो रहे हमलों के बिरोध में पटवारी संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन: बोले-पुलिस की मदद नहीं मिलती

Picsart 24 07 18 17 05 25 442

शिवपुरी। खबर कलेक्ट्रेट कार्यालय से आ रही है। जहां जिले में राजस्व टीम पर कार्रवाई के दौरान हो रहे हमले के विरोध में आज गुरुवार ​को पटवारी संघ ने कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा। पटवारी संघ की मांग है कि कार्रवाई के दौरान पुलिस की कड़ी सुरक्षा मिले। साथ ही हमलावरों पर गैरजमानती धाराओं में मामला दर्ज किया जाना चाहिए। पटवारी संघ का कहना है कि कार्रवाई के दौरान पुलिस का साथ नहीं मिलता। इसके बाद पुलिस द्वारा उचित धाराओं में कार्रवाई नहीं की जाती। जिससे अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। इससे राजस्व टीम पर हमलों की घटनाओं में इजाफा हो रहा है।

जानकारी के अनुसार पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष गोपाल प्रधान ने बताया कि पोहरी अनुविभाग के पिपरघार गांव में 17 जुलाई बुधवार शाम अवैध उत्खनन रोकने पहुंची राजस्व टीम पर हमला बोल दिया गया। राजस्व टीम में मौजूद नायब तहसीलदार सहित तीन पटवारियों को बंधक बनाकर मारपीट की गई। सूचना के बाद मौके पर पुलिस भी देरी से पहुंची। इसकी शिकायत पोहरी थाने में की गई थी। लेकिन पुलिस ने भी उचित धाराओं में मामला दर्ज नहीं किया। जिससे हमलावर आसानी से जमानत ले लेंगे।

इसके अतिरिक्त बीते माह जसराजपुर में भी 250 के प्रकरण में कब्जा हटवाने गई राजस्व टीम को बंधक बनाकर पीटा गया था। इस दौरान गोली भी चल गई थी। राजस्व टीम पर हमले की घटनाएं आम होती जा रहे हैं। ऐसे में अगर हमलावारों पर ठोस कार्रवाई न होने के चलते कभी ओर बड़ी घटना भी घट सकती हैं। इसके चलते आज कलेक्टर को पटवारी संघ ने ज्ञापन सौंपकर हमलावारों पर गैरजमानती धाराओं में मामला दर्ज करने सहित राजस्व टीम को कार्रवाई के दौरान कड़ी पुलिस सुरक्षा देने की मांग की है। ऐसे अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो सभी पटवारी हड़ताल पर बैठने को मजबूर हो जाएंगे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *