SHIVPURI NEWS- नगर पालिका की टीम ने व्यापारी के गोदाम 8 क्विंटल से अधिक पॉलीथिन को किया बरामद

शिवपुरी। खबर शहर के मिर्ची बाजार से आ रही है। एक व्यापारी के गोदाम से 8 क्विंटल से अधिक अमानक पॉलीथिन (पन्नी) बरामद हुई है। नगर नगर पालिका की टीम ने व्यापारी के गोदाम में दबिश देकर पाॅलीथिन बरामद किया।
जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर से नगर पालिका के आरआई योगेश शर्मा टीम के साथ गुरुवार को मिर्ची बाजार पहुंचे। जहां बजरंग ट्रेडर्स के नाम से फर्म संचालित करने वाले मनीष गोयल के गोदाम से 8 क्विंटल 12 किलो 56 ग्राम अमानक पॉलिथीन (पन्नी) को बरामद किया। नगर पालिका के आरआई योगेश शर्मा शर्मा का कहना है कि इस मामले में गोदाम मालिक पर जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी।
Advertisement