प्रेमी के लिए पति को छोड़ा: शादी के ढाई माह बाद ही पति को चकमा देकर LOVER के साथ भाग गई पत्नि

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां जिला अस्पताल उपचार कराने के बहाने आई एक नवविवाहिता अपने पति को चकमा देकर अपने प्रेमी के साथ भाग गई। मुरैना जिले के रहने वाले पीड़ित पति ने इसकी शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार मुरैना जिले के कन्हार थाना पहाड़गढ़ के रहने वाले पीड़ित पति ने बताया कि उसकी शादी शिवपुरी जिले के बैराड़ की रहने वाली युवती से ढाई माह पहले हुई थी। शादी में भी उलटा खर्चा करना पड़ा था। लड़की वालों ने दहेज भी नहीं दिया था। इसके बाद 11 जुलाई को साली की शादी थी। इस शादी में शामिल होने 1 जुलाई को उसकी पत्नी बैराड़ आ गई थी। वह घर से कुछ नगदी व जेवरात साथ ले आई थी। दो दिन बाद वह भी अपनी ससुराल आ गया थी।
पीड़ित पति ने बताया कि शादी के पहले 8 जुलाई को उसकी पत्नी इलाज कराने जिला अस्पताल आई थी। लेकिन वह वापस आ गई थी। लेकिन शादी के बाद बीते रोज 17 जुलाई को जिला अस्पताल दवाई लेने की कहकर जाने लगी थी। तब वह भी उसके साथ शिवपुरी आ गया था। इस दौरान उसकी पत्नी जिला अस्पताल में उसे बैठाकर फरार हो गई। उसे पता लगा है कि उसकी पत्नी बैराड़ के रहने वाले किसी शिवम के साथ भागी है। इसके अतिरिक्त उसका ससुर पहले भी शादी के नाम अन्य लोगों से ठगी कर चुका है।
बता दें कि पीड़ित पति ने खरीदी हुई पत्नी की लापता होने की शिकायत 17 जुलाई को कोतवाली में दर्ज कराई थी। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन आज गुरूवार को पीड़ित पति ने एसपी ऑफिस में भी पत्नी को ढूंढ निकालकर उसके पैसे और सोने चांदी के जेवरात वापस दिलाए जाने की गुहार लगाई है।