Picsart 24 07 18 17 06 06 406

SHIVPURI NEWS – सरपंच पुत्रों ने तहसीलदार और राजस्व अमले को पीटा: राजस्व की जमीन पर JCB से खुदाई,FIR

Picsart 24 07 18 17 06 06 406

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां पिपरघार गांव में बुधवार की शाम अवैध उत्खनन रोकने पहुंची राजस्व टीम पर हमला बोल दिया गया। अपनी जान बचाकर भागी राजस्व की टीम ने पोहरी थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पोहरी थाना पुलिस ने देर रात सरपंच पुत्र सहित चार नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और मारपीट की धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया हैं।

पोहरी के पिपरघार ग्राम पंचायत के सरपंच बृजमोहन धाकड़ है। सरपंच पुत्र आनंद धाकड़, मनोज धाकड़, मुकेश धाकड़ और भरत धाकड़ गांव में राजस्व की जमीन को खेती योग्य बनाने सहित जेसीबी से मुरम की खुदाई कर रहे थे। इसकी भनक लगते ही राजस्व की टीम मोके पर पहुंच गई थी। यहां नायब तहसीलदार प्रमोद तोमर ने मुरम खोदने में लगी जेसीबी को रोकने का प्रयास किया था।

इसी बात से सरपंच पुत्र आनंद धाकड़ नायब तहसीलदार से उलझ गया। इसके बाद सरपंच पुत्र आनंद धाकड़, मनोज धाकड़, मुकेश धाकड़ और भरत धाकड़ ने नायब तहसीलदार प्रमोद तोमर अपने साथ पटवारी मुकेश बघेल, बंटी गोलिया, ड्राइवर हेमंत के साथ मारपीट कर दी। एकाएक हमले से बचने के लिए राजस्व की टीम ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई।पोहरी पुलिस ने नायब तहसीलदार प्रमोद तोमर की शिकायत पर सरपंच पुत्र आनंद धाकड़, मनोज धाकड़, मुकेश धाकड़, भरत धाकड़ और दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *