रसैरा में आकाशीय बिजली गिरने से मासूम बच्चों सहित दर्जभर लोग घायल: बैराड़ पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां रसैरा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से मासूम बच्चों सहित दर्जनभर महिला पुरूष बुरी तरह घायल हुए है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची बैराड़ थाना पुलिस ने डायल 100 की मदद से घायलों को उपचार हेतु बैराड़ और शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। बैराड़ थाना प्रभारी विनय यादव ने बताया कि मौके पर पहुंचे पुलिस स्टाफ ने घटना मे गंभीर घायलों को शिवपुरी जिला अस्पताल भेजा है एवं बांकि घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैराड़ में भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार बैराड़ के ग्राम रसैरा में गुरूवार दोपहर करीब ढेड़ बजे तेज बारिस के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 10 लोग बुरी तरह घायल हो गए। बताया गया है कि यह सभी किसान खेत पर काम कर रहे थे इसी दौरान बरसात होने के चलते सभी किसान पेड़ के नीचे जाकर पानी से बचने के लिए आ गए। इसी दौरान आकाशीय बिजली पेड़ पर गिर गई। जिससे मौके पर 10 लोग और बच्चे भी घायल हुए है।
इस घटना में राजेश कोरी पिता मनीराम उम्र 25 साल, सलोनी कोरी पिता दाताराम उम्र 18 साल, प्रियंका कोरी पिता दाताराम कोरी उम्र 16 साल, प्रीति कोरी पिता दाताराम कोरी उम्र 14 साल, लीलाधर ओझा पिता रामनिवास ओझा उम्र 26 साल, काजल पत्नी लीलाधर ओझा उम्र 25 साल, विमला पत्नी रामनिवास उम्र 48 साल, सोनेराम शाक्य पिता छुट्टी शाक्य उम्र 50 साल, शिवम शाक्य पिता बलराम शाक्य 14 साल, केला शाक्य पिता शोनेराम शाक्य उम्र 48 साल निवासीगण ग्राम रसैरा जोकि इस घटना में घायल है।
बैराड़ थाना प्रभारी विनय यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब 2 बजे पुलिस को सूचना मिली कि रसैरा में आकाशीय बिजली गिरने की सूचना मिली। जिस पर तत्काल पुलिस टीम के साथ रसैरा पहुंच डायल 100 की मदद से घायलों को जिलाअस्पताल और बैराड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। जहां घायलों का उचपार जारी है। बताया कि गंंभीर घायलों को शिवपुरी अस्पताल में उपचार के लिए भेजा है।