बैराड़ के सैंकड़ो लोग पहुंचे कलेक्ट्रेट: बोले-कलेक्टर साहब 24 साल से बने हमारे आशियाने बचा लो, बरना धरना व भूखे हड़ताल करेंगे

शिवपुरी। खबर कलेक्ट्रेट कार्यालय से आ रही है जहां बैराड़ कस्बे के बरोद रोड में सैकड़ों परिवार मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचे। वे यहां अपने आशियाने को बचाने आए थे। जहां वे पिछले 24 साल से रह रहे हैं, वह जमीन अब उद्योग विभाग की बताई जा रही है, जिसमें सर्वे का कार्य किया जा रहा है।
जनसुनवाई में शिकायत लेकर पहुंचे परिवारों ने बताया कि नगर परिषद बैराड़ के कालामढ़ के बरोद रोड के चारों तरफ सर्वे नंबर 898/3 के वार्ड क्रमांक 12 एवं 13 में सैकड़ों परिवार वर्षों से रह रहे हैं। लोगों ने बताया की कि उद्योग विभाग सर्वे न. 898/3 के वार्ड क्रमांक 12,13 में एवं बरोद रोड के आसपास 2 बार सर्वे कर चुका है।
सर्वे करने वालों से बस्ती के लोगों ने जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि यह भूमि उद्योग विभाग की है, जिसमें से सभी बस्ती वालों को हटाया जाएगा। लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र से बस्ती को हटाया जाता है, तो कई गरीब बेघर हो जाएंगे, इनके पास रहने की
कोई दूसरी व्यवस्था नहीं है। हमारी सुनवाई नहीं हुई तो हम धरना प्रदर्शन एवं भूख हडताल चक्का जाम विरोध किया जाएगा।