SHIVPURI NEWS-बहू को झांसी से लेकर बैराड़ आए ससुराली: घर लाकर जमकर कुटाई, सास-ससुर व जेठ पर FIR

शिवपुरी । खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र से आ रही है जहां एक विवाहिता ने अपने ससुरालजनों पर मायके से लाकर उसके साथ लात घूसों से मारपीट करने की शिकायत बैराड थाने पहुंचकर दर्ज करायी है पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर से आरोपी सास-ससुर और जेठ तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
जानकारी के अनुसार कविता पत्नि विशाल रजक उम्र 26 साल निवासी कालामढ ने बताया कि मुझे मेरे ससुरालजन बीते रोज मेरे मायके झांसी से लेकर बैराड आए थे इसके बाद बैराड़ लाकर सास गुड्डी व सुसर मोहन और जेठ अरविंद ने मेरी लात घूसों से जमकर मारपीट की है।
विवाहिता ने बताया कि तीनो ने गाली गलौज कर मेरी मारपीट की है महिला ने इसके बादबैराड थानो पहुंचकर सास ससुर और जेठ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
Advertisement