साहब! गांव का व्यक्ति झूठी 181 लगाकर लोगो से ऐंठता है हजारों रूपए: समूह की कभी शिकायत नही हुई, CM हेल्पलाइन पर शिकायत कर परेशान कर रहा है

शिवपुरी। खबर कलेक्ट्रेट कार्यालय से आ रही है जहां एक एक समूह संचालक ने अपनी फरियाद कलेक्टर को आवेदन देकर सुनाई है। बताया कि गांव का ही एक व्यक्ति द्वारा अकारण ही उसके समूह की लगातार झूठी शिकायतें की जा रही है उक्त व्यक्ति पर कार्यवाही की मांग कलेक्टर से की है।
जानकारी के अनुसार समूह संचालिका ने बताया कि ग्राम पंचायत खैरारा बनवारीपुरा में श्री बालाजी स्वसहायता समूह 8 वर्ष से स्कूल एवं आंगनवाड़ी पर भोजन नास्ता का कार्य सुचारू रूप से कर रहे है आज दिनांक तक समूह की कोई लापरवाही प्रशासन के सामने नहीं आई है किंतु 6 माह से देवेंद्र यादव निवासी गणेशखेड़ा, ग्राम पंचायत खैरारा का व्यक्ति समूह की झूठी शिकायत कर परेशान कर रहा है
बताया कि शिकायत कर्ता देवेन्द्र यादव पंचायत के ही अन्य ग्राम गणेशखेड़ा जो कि 3 किलोमीटर दूर का है उक्त व्यक्ति जन्म से अंधा है जो लोगों की झूठी शिकायत कर उन्हें परेशान कर शिकायत बंद कराने के नाम पर अपना काम करना या पैसे ऐंठने पर शिकायत बन्द करता है देवेंद्र यादव द्वारा शिक्षक, रोजगार सहायक पोस्टमैन, ठेकेदार, आदि अन्य की हजारों की संख्या में उक्त मोबाइल नंबर द्वारा शिकायते लगा चुका है
कलेक्टर को आवेदन देते हुए समूह संचालिका ने देवेंद्र यादव फर आदिवासीयों को भी बेबकूफ बनाकर लूटने का आरोप लगाया है मांग कि है कि उक्त व्यक्ति के नंबर की जांच कर लोगों की झूठी शिकायत करने बाले व्यक्ति के खिलाफ जाँच कर उसके खिलाफ कार्यबाही करने की जाए।