Picsart 24 07 15 20 49 21 677

पोहरी कॉलेज में ABVP ने कुलपति के नाम सौंपा ज्ञापन: BSC तृतीय बर्ष के रिजल्ट में सुधार की मांग

Picsart 24 07 15 20 49 21 677

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी क्षेत्र से आ रही है। जहां सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पोहरी ने शासकीय महाविद्यालय में विद्यार्थी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया है। एवीबीपी ने प्रभारी प्राचार्य को कुलसचिव के नाम दिया ज्ञापन है।

गौरतलब है की विगत दिनों बीएससी तृतीय वर्ष का रिजल्ट घोषित हुआ है उसमें फाउंडेशन विषय में विद्यार्थियों को एटीकेटी दी गई है परिषद के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि विश्विद्यालय ने प्रश्नों के उत्तर ही गलत दिए थे।

जिसको लेकर एबीवीपी सम्भाग भर में आंदोलनरत है ज्ञापन के माध्यम से जांच कर रिजल्ट सुधार की मांग विद्यार्थी परिषद ने रखी। इस दौरान प्रिंस श्रीवास्तव, अमन राजावत, दिव्य दित्य दुबे, मोनू शाक्य, सौरव लक्ष्कार, अंकेश, सुनील, हरिओम,नेहा, राहुल,अंजली,देवकी, वंदना, लवली आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *