Picsart 24 07 15 20 54 03 295

SHIVPURI पुलिस की शराब फैक्ट्री पर छापामार कार्यवाही: एक लाख की शराब जब्त

Picsart 24 07 15 20 54 03 295

शिवपुरी। खबर जिले के खनियाधाना क्षेत्र से आ रही है। जहां पुलिस ने शराब बनाने की फैक्ट्री पर कार्यवाही करते हुए 1 लाख रूपए की शराब जब्त की है। पुलिस की लगातार कार्यवाहियों के बाद शराब और अवैध नशे का कारोबार करने बालो में हड़कंप मचा हुआ है।

जानकारी के अनुसार बीते रविवार की शाम थाना खनियाधाना पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कंजर डैरा सोनी का कुआ ग्राम अछरौनी मे कंजर लोग अवैध रुप से शराव उतार रहा है तथा भारी मात्रा मे अवैध रुप से शराब बिक्री करने के लिये रखे हुये है उक्त सूचना पर से ग्राम अछरौनी कंजर डेरा सोनी के कुआ पर दविश दी गई तो आरोपी सिगरेटी पुत्र नत्थू कंजर निवासी कंजर डेरा सोनी का कुआ अछरौनी का भाग गया।

इस दौरान भट्टी पर आग जली हुई मिली तथा शराब उतर रही थी मौके पर शराव वनाने की लोहे की भट्टी प्लास्टिक की 2 कैन जिसमे 70 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब कीमती 35 हजार रुपये व नीले रंग के दो ड्रम जिसमे गुड व महुआ का 400 लीटर लहान भरा हुआ था जिसे मौके पर नष्ट किया गया। एक बड़ा ढक्कन एल्यूमीनियम का एवं एक शराब बनाने की लोहे की भट्टी कुल कीमती 1 लाख रुपये का माल जप्त किया गया।

कार्यवाही में मौके से फरार आरोपी सिगरेटी पुत्र नत्थू कंजर निवासी कंजर डेरा सोनी का कुआ अछरौनी के विरूध्द धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सुरेश शर्मा, सउनि अरूण कुमार वर्मा, जितेन्द्र रायपुरिया, बाबूलाल पाल, हनीराजा चौहान, रवि वाथम की सराहनीय भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *