Picsart 24 07 14 22 29 50 569

SHIVPURI NEWS: कल्लू की 4 साल की पड़िया खो गई: कल्लू पहुंचा थाने, पुलिस पड़िया की तलाश में जुटी

Picsart 24 07 14 22 29 50 569

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां एक युवक 4 साल की पड़िया के गुम हो जाने की शिकायत उसके मालिक ने बैराड़ थाने पहुंचकर दर्ज करायी है। पुलिस ने युवक की शिकायत से मामला दर्ज कर पड़िया की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार कल्लू पुत्र प्रभु परिहार उम्र 75 साल निवासी भदेरा ने बैराड़ थाने पहुंचकर बताया कि बह रविवार सुबह अपनी पड़िया जिसकी कीमत 60 हजार रूपए जिसकी उम्र करीब 4 साल है। उसको पानी पिलाकर मंदिर के सामने पीपल के पेड़ के नीचे बैठा दी थी। इसके बाद जब वापिस जाकर देखा तो पड़िया नहीं ​मिली।

इसके बाद पीडित ने अपनी पड़िया की तलाश की लेकिन ​कोई सुराग नहीं लगने पर पीडित ने अपनी पडिया के गुम हो जाने की शिकायत बैराड़ ​थाने में दर्ज करायी है। पुलिस ने पडिया की तलाश शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *