Picsart 24 07 14 22 34 19 579

SHIVPURI NEWS: पेड़ काटना हजरत को पड़ा भारी: पेड़ की डाली काट रहा था, मौत

Picsart 24 07 14 22 34 19 579

शिवपुरी। खबर जिले के मायापुर थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां एक गांव में अपने घर के बाहर पेड़ की डाली काट रहे एक 40 साल के युवक की मौत होने की खबर मिल रही है। बताया जा रहा है कि युवक जब पेड़ की डाली काट रहा था,उसे तेज करंट लगा और वह नीचे गिर गया,जिससे उसकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार मायापुर थाना सीमा में रहने वाले बघरवारा गांव में रहने वाले हजरत लोधी उम्र 40 साल पुत्र तोरन सिंह लोधी अपने घर के बाहर खड़े पेड़ की पर चढ़कर पेड़ की डाली काट रहा था। बताया जा रहा है कि पेड के उपर से 33 केवी की हाईटेंशन लाइन भी निकली थी।

बता दे कि पेड़ की डाली काटते समय दूसरी डाली पेड़ से टकरा गई और करंट का झटका लगने से हजरत नीचे आ गिरा। परिजन खनियाधाना अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *