swatantra shivpuri

SHIVPURI NEWS – आदर्श ग्राम एवं इन ग्राम पंचायतों में कल लगेंगे आधार अपडेशन कैम्प

swatantra shivpuri

शिवपुरी। नवीन आधार कार्ड बनवाने और आधार अपडेशन के लिए कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर जिले के आदर्श ग्रामों एवं विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित किए जाएगें।

15 जुलाई को आधार शिविर आदर्श ग्राम हातौद, डबिया, कांकर, बूड़दा में तथा ब्लॉक बदरवास के ग्राम पगारा, सिंगारई, ब्लॉक खनियाधाना के ग्राम कालीपहाड़ी डामरोन, पीपरोदाआलम, पहाड़पुर, सुजवाहा, ब्लॉक पिछोर के ग्राम नंद, नागुली, ब्लॉक नरवर के ग्राम धाकुराई, चकरामपुर, ब्लॉक करैरा के ग्राम मामोनीखुर्द, कुमरौआ, ब्लॉक कोलारस के ग्राम देहरोद, ब्लॉक बदरवास में वार्ड क्रमांक 02, ब्लॉक पोहरी के ग्राम खैरारावनवार में आयोजित किए जाएगें।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *