Picsart 24 07 13 22 09 05 079

4 दिन से लापता 17 साल की किशोरी की लाश कुएं में मिली: परिजन बोले-जिससे फोन पर बात करती थी उसी ने की है हत्या

Picsart 24 07 13 22 09 05 079

शिवपुरी। खबर जिले के भौंती थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां हीरापुर गांव में 17 साल की नाबालिग का शव कुएं में मिला, इससे भड़के परिजनों ने भौंती थाने के सामने शव रखकर चंदेरी मार्ग को जाम कर दिया। बता दें कि नाबालिग लड़की 9 जुलाई की रात से घर से लापता थी। जिसका शव गांव के कुएं में मिला। परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या एक युवक ने की है। परिजन थाने के बाहर शव रखकर हत्या की धाराओं में मामला दर्ज करने की मांग पर अड़े हुए हैं।

जानकारी के अनुसार भौंती थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत केंडर के मजरा हीरापुर में 9 जुलाई की रात इमरत पुत्र भग्गू पाल की 17 साल की बेटी रविता पाल अचानक घर से लापता हो गई थी। गुमशुदगी की सूचना भौंती थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। परिजनों ने नागुली के रहने वाले जनवेद पाल पर आरोप लगाते हुए बताया कि जनवेद पाल की रविता पाल से फोन पर बात हुआ करती थी। इसके बाद फिर शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात लगभग 8 बजे हीरापुर गांव में ही स्थित एक कुएं में रवीता का शव तैरता हुआ मिला था।

रविता की लाश कुएं में मिलने के बाद परिजन आज शनिवार को ट्रैक्टर-ट्रॉली में शव रखकर भौंती थाना पहुंचे। जहां परिजनों ने चंदेरी मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। परिजन जनवेद पाल पर हत्या का मामला दर्ज करने सहित गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े हुए हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने पीएम रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज करने की परिजनों को समझाइश दी। लेकिन खबर लिखे जाने तक परिजन जनवेद पाल पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग पर अड़े हुए हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *