Picsart 24 07 13 22 04 59 017

SHIVPURI NEWS: PWD विभाग की सड़क बना रहे ठकेदार को लाठियों से पीटा, तीन पर FIR

Picsart 24 07 13 22 04 59 017

शिवपुरी। खबर जिले के इंदार थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां गिंदोरा गांव के तीन ग्रामीणों ने खेत में जार फेंकने के आरोप में सड़क निर्माण के कार्य में लगे कर्मचारी के साथ लाठी से मारपीट कर दी। पीड़ित कर्मचारी की शिकायत पर इंदार पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लिया।

जानकारी के अनुसार गिंदोरा गांव के रहने वाले 22 साल के विवेक रघुवशी पुत्र रामकृष्ण रघुवंशी ने बताया कि टपरन से गागोनी के बीच PWD विभाग द्वारा 11 किलोमीटर की सड़क डाली गई है। इस सड़क निर्माण कार्य में वह ठेकेदार की नौकरी कर रहा था। आज सड़क के किनारों को भरे जाने का कार्य किया रहा था। इसी दौरान लखन रघुवंशी, नीरज रघुवंशी और गुल्ला उर्फ संदीप रघुवशी आए और उनके खेतों में जार फेंकने का आरोप लगाने लगे। जब उनसे कहा कि जार हवा से उड़कर खेतों में पहुंच गए हैं। इसके बाद तीनों ने गालीगलौज करते हुए लाठी से मारपीट कर दी।

मौके पर मौजूद ठेकेदार के अन्य कर्मचारियों ने उसे बचाया। मारपीट का एक वीडियो सामने आया। इंदार थाना पुलिस ने विवेक रघुवंशी की शिकायत पर लखन रघुवंशी, नीरज रघुवंशी और गुल्ला उर्फ संदीप रघुवंशी के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *