SHIVPURI NEWS: चाचा-भतीजे जिस रास्ते की जमीन के लिए 40 साल से लड़ रहे थे प्रशासन ने खुलवाया

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां चाचा-भतीजे के बीच चल रहे रास्ते का विवाद कोलारस तहसीलदार ने अतिक्रमण हटवा कर सुलझा दिया। चाचा और भतीजा दोनों लगातार एक दूसरे की शिकायत प्रशासन से कर रहे थे। दोनों ने रास्ते पर अपना हक जताते हुए 40 साल पुराने रास्ते को बंद कर अतिक्रमण कर रखा था।
जानकारी के अनुसार कोलारस कस्बे के बैंक ऑफ इंडिया के पास रहने बाले ओमप्रकाश ओझा का कमलेश ओझा के साथ रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था। दोनों ने रास्ते पर कब्जा कर रास्ते को बंद कर दिया था। दोनों ने एक दूसरे की शिकायत तहसीलदार से लेकर कोलारस एसडीएम से कराई थी। इसकी एक शिकायत बीते मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में ओमप्रकाश ने दर्ज कराई थी।
कलेक्टर ने कोलारस तहसीलदार को अतिक्रमण हटाकर रास्ता खाली करवाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद आज तहसीलदार-पटवारी ने जेसीबी की मदद से रास्ते को खाली करवाया। इस दौरान जमीन पर अतिक्रमण कर लगाई गई टीनशेड को भी हटवा दिया।