SHIVPURI में रेलवे ट्रेक पर मिली अज्ञात युवक की लाश: हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस

शिवपुरी। खबर शहर के रेलवे ट्रेक से मिल रही है। जहां शनिवार सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। बताया गया है कि युवक ने आत्महत्या की है, फिलहाल पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
बताया गया है कि शनिवार की सुबह 8 बजे ग्वालियर-भोपाल इंटर सिटी ट्रेन से टकराने युवक की मौत हो गई। यह घटना शिवपुरी रेलवे स्टेशन से करीब 1 किलोमीटर दूर ग्वालियर की ओर घटित हुई। ट्रेन से युवक टकराने के बाद करीब आधा घंटा ट्रेन को रुकना पड़ा। सूचना के बाद जीआरपी और स्टेशन प्रबंधन से जुड़े लोग मौके पर पहुंचे। पटरी से शव हटवाने के बाद ट्रेन स्टेशन पर पहुंच सकी। बताया है कि युवक ने ट्रेन के आगे छलांग लगाई थी। हालांकि मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है।
कोतवाली प्रभारी रोहित दुबे का कहना है कि शव को मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। एक्सीडेंट या फिर सुसाइड पुलिस दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है।