SHIVPURI में स्मैक का प्रकोप: स्मैक का डॉज न मिलने के कारण उपचार के दौरान 22 साल के युवक मौत

शिवपुरी। खबर शहर के फतेहपुर क्षेत्र से आ रही है। जहां तबीयत बिगड़ने के बाद ग्वालियर भर्ती कराए एक 22 साल की युवक की मौत उपचार के दौरान हो गई। परिजनों का कहना है कि वह ड्रक्स लेने का आदि हो चुका था। उसकी मौत स्मैक की लत के चलते हुई है। बताया यह भी गया है कि युवक स्मैक का आदि हो चुका था। समय पर स्मैक का डोज नहीं मिलने से युवक की तबीयत बिगड़ी बाद में उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। बता दें कि फतेहपुर क्षेत्र में स्मैक के नशे के चलते एक माह के भीतर यह दूसरी मौत है।
जानकारी के अनुसार फतेहपुर क्षेत्र के विद्यापीठ स्कूल के पास रहने वाले अजीत जाटव उम्र 22 साल पुत्र बलवीर जाटव को 10 जुलाई को शिवपुरी के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, लेकिन उसकी तबीयत को देखते हुए ग्वालियर रैफर कर दिया गया। जहां अजीत की शुक्रवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। अजीत के भाई सनी जाटव का आरोप है कि क्षेत्र में कई जगह स्मैक बिक रही है। इसके चलते उसका स्मैक के नशे का आदि हो गया था और आज स्मैक के नशे के चलते उसकी मौत हो गई।
बता दें कि इसी क्षेत्र में एक माह पहले 25 साल के देवेन्द्र जाटव की मौत भी स्मैक चलते हुई है। देवेन्द्र जाटव के भाई कल्लू जाटव ने बताया कि उसका भाई भी स्मैक का नशा करने लगा था। जिससे उसकी मौत एक पहले हो गई थी।
इस मामले में कोतवाली प्रभारी रोहित दुबे का कहना है कि एसपी अमन सिंह राठौर के निर्देशन में लगातार नशे के खिलाफ कार्यवाही की गई है। कोतवाली क्षेत्र में अवैध नशे की सामग्री नहीं बिक रही है। आसानी से नशे की सामग्री न मिलना भी अब नशे के आदि लोगों के लिए समस्या बन रही है। अजीत की मौत किन कारणों से हुई इसका पता नहीं है और न ही परिजनों ने कोई शिकायत दर्ज कराई है।