खाद्य विभाग आया, कार्यवाही की और बसूली भी: बैराड़ में बेफिकर होकर आज भी बेचा जा रहा है जहर

प्रिंस प्रजापति@ शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ क्षेत्र से आ रही है। खाद्य विभाग कलेक्टर के निर्देश को ठेंगा दिखाकर जांच के नाम पर मोटी रकम बसूलने में लगा हुआ है। बता दे कि बीते दिनों बैराड़ में खाद्य पदार्थों में हो रही मिलावटखोरी के विरूद्ध प्रकाशित समाचार के बाद प्रशासन हरकत में आया और कलेक्टर में खाद्य पदार्थों में मिलावट करने बालों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे।
बता दे कि इसके बाद खाद्य विभाग के अधिकारी सक्रिय हुआ और खाद्य पदार्थों के सेंम्पल भी लिए गए है। इतना ही नही खाद्य विभाग द्धारा जिले में 4 लोगों पर कार्यवाही करते हुए 2 लाख 75 हजार का जुर्माना भी लगाया है। इस दौरान खाद्य विभाग द्धारा कई मिलावटखोरों से जांच के नाम पर मोटी रकम लेकर मामला दबा लिया गया है।
सूत्रों के अनुसार बैराड़ में फूड विभाग के द्धारा कार्यवाही करने के दौरान एक दुकान पर 50 हजार का जर्माना लगाया था। देखा जाए तो मिलावट का जहर आज भी क्षेत्रवासियों की नशों में दौड़ाने का कार्य बैराड़ के मिलावटखोर कर रहे है। सूत्रो से पता चला है कि खाद्य विभाग द्धारा नाम मात्र के लिए कार्यवाही कर लोगों से बसूली की गई है। जिसका स्पष्टीकरण जांच के बाद भी नगर में खुलेआम संचालिम खाद्य पदार्थों की दुकान दूध डेयरी, होटलों, घी, मावा, मिठाईयों की दुकाने मिलावट का जहर बेच रहे है।
बता दे कि खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरों को बिल्कुल भी प्रशासन का डर नहीं है, नाहि जनता के स्वास्थ्य की फिकर है। अब ऐसे में अनुमान लगाया जा सकता है कि खाद्य विभाग की कार्यवाही का कितना असर देखने को मिल रहाहै। इससे पूर्व बैराड़ में कार्यवाही होने पर मिलावटखोर दुकाने बंद कर भाग गए थे और आज बही सीना चौड़कर जहर बेच रहे है। लेकिन फूड विभाग के अधिकारी भी इस काले कारनामें के हिस्सेदार हो तो कहां तक उम्मीद लगाएं कि कार्यवाही होगी।
