Picsart 24 07 12 21 40 19 328

SHIVPURI NEWS – पुलिस ने 5 लाख 21 हजार की स्मैक के साथ एक आरोपी किया गिरफ्तार

Picsart 24 07 12 21 40 19 328

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 5 लाख 21 हजार रूपए की स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से स्मैक विक्रय करने बाली सामग्री भी जप्त की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाप एनडीपीएस की धाराओ में मामला दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार को करैरा पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति झबरा वाली माता मंदिर के पास गल्ला मंडी के पीछे स्मैक बेच रहा है। उक्त सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर के बताये स्थान झबरा वाली माता मदिर के पास गल्ला मंडी के पीछे पहुचे तो वहां मुखबिर द्वारा बताये हुलिया का आरोपी नवल सिह उर्फ फत्ती पुत्र सीताराम कुशवाह उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम बांसगढ बैठा दिखा जोकि पुलिस को आता देख भागने लगा जिसे पुलिस टीमम की मदद से घेर कर पकड़ा।

आरोपी के कब्जे से एक पारदर्शी पालीथिन की थैली जिसमें 51.4 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक कीमती 05 लाख 20 हजार रुपये एवं एक इलेक्ट्रोनिक तौल कांटा कीमती 01 हजार रुपये व एक 100 रुपये नोट को बरामद कर विधिवत जप्त किया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी नवल सिह उर्फ फत्ती कुशवाह के विरूद्ध अप.क्र. 505/24 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्यवाही में प्रभारी करैरा विनोद छावई, उनि भोलाराम पुरोहित, सउनि पुष्पेन्द्र सिहं चौहान, शरद कुमार, आलौक जैन, संजीव श्रीवास्तव, राधेश्याम सिहं जादौन, संदीप सिहं चौहान, गोविंद सिहं रावत की अहम भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *