Picsart 24 07 12 21 57 13 890

SHIVPURI NEWS – शादी कराने के नाम पर ठगी करने बाली गैंग की लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार: 5 आरोपियों की तलाश जारी

Picsart 24 07 12 21 57 13 890

शिवपुरी। शिवपुरी पुलिस ने आज एक लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है। करैरा थाना क्षेत्र में शादी कराने के नाम पर ठगी करने बाली एक शादीशुदा महिला को पुलिस ने शुक्रवार को करैरा से ही गिरफ्तार किया है। युवती के खिलाफ करैरा थाने में अपराध पंजीबद्ध है।

जानकारी के अनुसार बीते रोज अशोक पुत्र मेवालाल प्रजापति उम्र 28 साल निवासी ग्राम गोरबर थाना खनियाधाना ने थाना करैरा आकर रिपोर्ट की एसपी सिहं चौहान, रानी शर्मा उर्फ जमावती पाल निवासी टीला, प्रीती लोधी निवासी तिंधारी व रानी शर्मा का पिता रामस्वरुप शर्मा ने एक शपथ पत्र करैरा मे 60 हजार रुपये लेकर तैयार कराया। रानी शर्मा ने मेरे साथ लिवइन रिलेशनशिप मे रहने बाबत शपथ पत्र तैयार कराया ओर लिखा पडी के बाद एसपी सिहं चौहान अपने साथियों के साथ चला गया व रानी शर्मा मुझे व घर वालों को लेकर सोने की पुतरिया खरीदबाने के लिए करैरा सर्राफा बाजार ले गई एवं चकमा देकर भाग गई।

बताया कि रानी शर्मा का सही नाम जामवती पाल है आरोपीगणों ने धोखा धडी कर शादी का शपथ पत्र तैयार कराया एवं फर्जी आधार कार्ड की छायाप्रति दी फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना करैरा पर अपराध क्रमांक 502/24 धारा 318(4),338,336(3),340,3(5) बीएनएस पंजीबध्द किया गया एवं अपराध को विवेचना मे लिया गया।

इसके बाद थाना करैरा की टीम ने आज दिनांक को आरोपिया जामवती पाल पत्नी विरेन्द्र पाल उम्र 27 साल निवासी ग्राम टीला निचरौली हाल सरकारी अस्पताल के पास करैरा से गिरफ्तार किया जो पहले से शादी शुदा होकर 3 बच्चो की माँ है। शादी के झांसा देकर ठगी करने वाले सरगना एस.पी.सिहं चौहान निवासी ग्राम विरोली थाना पिछोर, प्रीती लोधी निवासी तिंधारी थाना भोंती व एस.पी. सिहं चौहान का चाचा निवासी विरोली व दो अन्य की तलास जारी है। यह गैंग क्षैत्र की सीधी सादे किसान जनता से शादी कराने के नाम पर ठगने का काम करते हैं।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी करैरा विनोद छावई, उनि अंजली सिहं, सउनि शैलेन्द्र सिह चौहान, राजेन्द्र सिहं यादव, आलोक जैन, संजीव श्रीवास्तव, , सतेन्द्र सिकरवार, राधे सिह जादौन, काजल शर्मा ,एनआरएस पुष्पेन्द्र तिवारी की सराहनीय भूमिका रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *