टायरो से भरा ट्रक खूबत घाटी में धूं धूं कर लग गया, हाईवे पर जाम के हालात, आग बुझाने आई फायर बिग्रेड भी जाम में फंस गई

शिवपुरी। खबर जिले के सतनवाडा थाना क्षेत्र के खूबत घाटी से आ रही है। जहां रोड निर्माण कंपनी की लापरवाही का खामियाजा शहर के लोगों को भुगतना पड रहा है। यहां निर्माण कर रही कंपनी न तो रोड पर पानी का छिडकाब कर रही। और न ही जब तक हाईवे निर्माण कार्य हो जाए तब तक अस्थाई डायबर्शन बनाकर रोड का निर्माण कर रही। जिसके चलते हल्की सी पतली और गिट्टी पत्थरों से पटी यह रास्ता आए दिन दुर्घटना का शवब बन रही है। इसका खामियाजा शहर के लोग तो उठा रही रहे है अब ट्रक चालक भी इससे परेशान है।
ऐसा ही मामला बीती रात्रि प्रकाश में आया। जहां सतनवाड़ा थाना क्षेत्र के शिवपुरी-ग्वालियर हाईवे पर एक चलते ट्रक में सोमवार शाम अचानक से आग भड़क गई। जिससे अन्य वाहन चालकों में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। दरअसल, खूबत घाटी से लेकर 18वीं बटालियन के बीच सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है। इसके चलते हर रोज इस मार्ग के बीच जाम की स्थिति बनी रहती है। जिस समय ट्रक में आग भड़की। उस समय भी इस मार्ग से वाहन कछुआ चाल चल रहे थे।
ट्रक में भड़की आग को देखकर मौके से आगजनी की सूचना तत्काल सतनवाड़ा थाना सहित फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना के बाद तत्काल सतनवाड़ा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया, लेकिन फायर ब्रिगेड जाम लगे होने के चलते समय पर नहीं सकी। मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड जलते ट्रक के पास पहुंची, तब कहीं जाकर आग पर काबू पाया गया।
बताया गया है कि इस दौरान एक एम्बुलेंस भी इस जाम में लगभग 1 घंटे तक फसी रही। उसके बाद सतनवाड़ा थाना प्रभारी दिनेश नरवरिया मौके पर पहुंचे और उन्होंने बमुश्किल जाम खुलबाया। बताया गया है कि ट्रक ग्वालियर से गुना की ओर जा रहा था। ट्रक में टायर ट्यूब भरे हुए थे, ट्रक में आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात बना हुआ है।