Picsart 24 07 11 17 15 23 782

BAIRAD NEWS – कुए पर नहाने की कहकर घर से निकला 55 बर्षीय मुंशी लापता

Picsart 24 07 11 17 15 23 782

बैराड़। खबर बैराड़ थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां बीते 7 जुलाई को एक बुजुर्ग के लापता हो जाने की शिकायत बैराड़ थाने पर दर्ज कराई गई थी। मामले में पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। बता दे कि बुजुर्ग का आज दिनांक तक कोई सुराग नहीं लगा है।

जानकारी के अनुसार देवपुरा गांव के रहने बाले प्रताप यादव ने बताया कि बीते 5 जुलाई को उसके पिता मुंशीलाल यादव उम्र 55 साल घर पर ही थे। वह मानसिक रूप से बीमार थे। 3 साल से उनका इलाज चल रहा था। इसी दौरान प्रताप की मां ने उनसे नहाने की कहा तो वह कपड़े लेकर कुए पर नहाने चले गए।

उसके बाद काफी देर तक घर नही लौटे तो प्रताप और उसके परिजनों ने मुंशी को काफी तलाश किया लेकिन कोई सुरा्ग न लगने के बाद वह उन्होने बैराड़ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने गुमइंसान का मामला दर्ज बुजुर्ग की तलाश शुरू कर दी है।

किसी भी पाठक को इनकी सूचना मिलती है तो संबंधित थाने या इस नंबर 7509645042 पर सूचित करें।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *