दबंगों का कहर: पानी भरने गई महिला में मारी बाइक, परिवार को गांव छोड़कर भागने और जान से मारने की धमकी

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां एक युवक अपने परिवार के साथ एसपी के पास मदद की गुहार लेकर पहुंचा है। पीडित ने बताया कि गांव के ही कुछ दबंगों द्धारा उसके घर पर पहुंचकर वेवजह उसकी मारपीट पर आमदा होकर उसे गांव से निकल जाने और जान से मारने की धमकी दे रहे है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को भागीरथ पुत्र सीताराम रावत उम्र 35 साल निवासी ग्राम देहरोद थाना तेदुआ ने एसपी को आवेदन देते हुए बताया कि बीते रोज 08 जुलाई 2024 की रात करीब 9 बजे में अपने घर था तभी वहां पर गांव के नरेन्द्र रावत, हरगोविन्द रावत, नरेश रावत, उम्मेद रावत, भूरा रावत व शिवम रावत निवासीगण ग्राम दैहरोद सभी लोग लाठी डण्डा लेकर आये और मेरे से गांव छोड कर जाने की धमकी देने लगे।
बताया कि आरोपी मुझे अनाव सनाब बोलने लगे तथा मेरे साथ धक्का मुक्की भी की एवं मुझे मारने पीटने पर आमादा होने लगे तथा आरोपियों ने मुझे व मेरे परिवार को गाव नहीं छोडने मार डालने की धमकी दी है।
पीडित की पत्नि ने बताया कि बीते दिन पानी बरते समय आरोपी शिवम रावत द्धारा उसमें बाइक से टक्कर मार दी। इसी बात को लेकर आरोपी ने बेबजह हमें गांव छोड़कर जाने और जान से मारने की धमकी दी है। पीडित ने अपने परिवार के साथ एसपी को आवेदन देकर आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की है।
