SHIVPURI NEWS – बाइक सवारो पर गिरा बिजली का पोल: बिजली कर्मचारी घायलों को दबा छोड़ भाग गए, सुपरवाइजर व लाइनमैन सहित अन्य पर FIR

शिवपुरी। खबर जिले के इंदार थाना क्षेत्र से आ रही है। जहा बिजरौनी गांव में बिजली विभाग के कर्मचारियों के द्वारा की जा रही पेड़ों की छटाई के दौरान एक बिजली पोल टूटकर बाइक पर सवार तीन ग्रामीणों के पर गिर गया। जिससे तीनों ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। दो घायलों को गुना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं एक घायल को इंदौर रेफर किया गया है। बताया गया है कि घटना होते ही बिजली विभाग के कर्मचारी घायलों को पोल के नीचे दबा छोड़ मौके से फरार हो गए थे।
जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम बिजली कंपनी के कर्मचारियों के द्वारा बिजली की लाइन से टकराने वाले पेड़ों की की छटाई की जा रही थी। इसी दौरान बिजरौनी गांव के रहने वाले दीपक किरार उम्र 35 साल, धर्मेंद्र चिढार उम्र 30 साल और मेहरबान आदिवासी उम्र 21 साल खेतों में दवा का छिड़काव कर वापस लौट रहे थे।
बता दे कि तीनों ग्रामीणों ने कर्मचारियों से उन्हें निकल जाने की बात कही थी लेकिन कर्मचारियों ने अपना काम जारी रखा। तभी एक पेड़ की बड़ी व मोटी टहनी टूटकर बिजली के तारों पर गिर गई जिससे बिजली पोल टूटकर बाइक सवारों के ऊपर गिर गया। बताया कि बाइक सवारों को पोल के नीचे दबा देख बिजली विभाग के कर्मचारी मौके से भाग खड़े हुए।
सूचना लगते ही ग्रामीणों ने तीनों को बदरवास के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया यहां से तीनों घायलों को उपचार के लिए गुना के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां से भी दीपक किरार की गंभीर हालत को देखते हुए उसे इंदौर रेफर किया गया है। वहीं धर्मेंद्र चिढार और मेहरबान आदिवासी का उपचार गुना के जिला अस्पताल में जारी है। इंदार पुलिस ने इस मामले में बिजली विभाग के एक सुपरवाइजर, एक लाइनमैन और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
