SHIVPURI NEWS – टीनशेड से रस्सी बांधकर फांसी के फंदे पर झूल गया केदार, मौत

शिवपुरी। खबर जिले के नरवर थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां मगरौनी चौकी में आने वाले गांव में एक 40 साल का युवक अपने तबेले मे फांसी के फंदे पर लटका मिला है। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम करते हुए जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार खिरिया मगरौनी गांव में रहने वाले केदार सिंह उम्र 40 साल पुत्र जसरत रावत निवासी खिरिया मगरौनी का शव भैंसों के तबेले में फांसी के फंदे पर लटका मिला। परिजनों का कहना है कि रविवार की रात सभी खाना खाकर सो गए।
बताया कि रात में केदार सिंह उठकर भैंसों के तबेले में चला गया। टीनशेड पर रस्सी से फंदा बनाया और फांसी लगा ली। सोमवार की सुबह नींद से जागे तो केदार सिंह फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने पीएम कराया है। आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। फिलहाल मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
Advertisement
                                              
                                      
                                      
                                              
                                              
                                      