SHIVPURI में ग्वालियर के युवक की मौत: अज्ञात वाहन ने बाइक सहित कुचल डाला

शिवपुरी। खबर जिले के नरवर थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां जैतपुरा तिराहे के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से ग्वालियर के भितरवार के रहने वाले बाइक सवार की मौत हो गई। नरवर पुलिस ने आज मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया है।
जानकारी के अनुसार भितरवार क्षेत्र के गडाराज का रहने वाले श्याम सिंह तोमर सोमवार की शाम बाइक पर सवार होकर जैतपुर तिराहे से गुजर रहा था। इसी दौरान अज्ञात वाहन की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था।
बता दे कि घायल को उपचार के लिए नरवर के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। जहां श्याम सिंह ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। नरवर थाना पुलिस ने आज मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया है साथ ही अज्ञान वाहन की तलाश शुरू कर दी।
Advertisement
