BAIRAD NEWS – बैराड़ में डेयरी और होटलों सहित किराना दुकानों पर बिक रहा है मिलावट का जहर

प्रिंस प्रजापति@शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां मिलावट का जहर थमने का नाम नही ले रहा है। जहां किराना व्यापारी और डेयरी संचालक सहित खाद्य पदार्थों में मिलावट का जहर बेचकर नगरवासियों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। संबंधित विभाग इस ओर कोई ध्यान देने को तैयार नही है।
विदित है कि बैराड़ में कुछ महीनो पहले खाद्य विभाग ने कार्यवाही की थी लेकिन कुछ ही दुकानो पर कार्यवाही की गई तब तक सभी दुकान संचालक दुकाने बंद कर भाग गए थे। इसके बाद से यह खेल इसी तरह से चल रहा है। बैराड़ में मुख्य बाजार में मिठाईयों, दूध दही, पनीर, मावा,घी किराना समान सहित विभिन्न खाद्य पदार्थो में मिलावट का जहर मिलाकर बेचा जा रहा है।
यहां तक कि नकली सामग्री बेचकर क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहै है। लेकिन इस तरफ संबंधित विभाग का कोई ध्यान नही है। और अगर विभाग की कार्यवाही करता है तो नाम मात्र की कार्यवाही कर सेंपल के नाम पर ही महीनो गुजर जाते है इस दौरान भ्रष्ट व्यापारी और कर्मचारीयों की मिलीभगत के कारण इन दुकानदारों के हौंसले बुलंद है।
बैराड़ के नवीन बस स्टेंड से लेकर माता रोड़ तक होटलों और डेरियों की लाईनें है लेकिन क्या मजाल कि खाद्य विभाग इन पर उंगली कर सके। इससे प्रतीत होता है कि विभाग भी इनके इस काले कारनामे में संलिप्त है। इतना ही नहीं बैराड़ बिना लाइसेंस के दुकाने और डेयरियां व घी सहित खाद्य पदार्थों की दुकाने चल रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैराड़ के सुनार गली के पास में स्थित होटल पर मिलावटी के मिठाईयां और दूध मावा बेचा जा रहा है। जोकि बर्षों से चल रहा है। लेकिन घर के बाहर ही दुकान होने की बजह विभाग की कार्यवाही की भनक लगते ही होटल बंद कर भाग खड़े होते है। ऐसे में संबंधित विभाग का कार्यवाही न करना इनके हौंसले बुलंद और बैराड़ क्षेत्र की जनता के स्वास्थ्य और जीवन के साथ खिलवाड़ करने में सहयोगी बन रहा है।
पुरानी खबर यहां पढ़ें…