SHIVPURI NEWS – दिल्ली से भोपाल जा रहे कंटेनर खड़े ट्रक में मारी टक्कर: ड्राइवर केबिन में फंसा

शिवपुरी। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां बायपास पर रविवार की रात एक खड़े ट्रक में पीछे से एक कंटेनर टकरा गया। इस घटना में कंटेनर का ड्राइवर केबिन में फंस गया। जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने निकाला। घायल ड्राइवर को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। वहीं बदरवास पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पंजाब के गुरुदासपुर जिले के रहने वाले कंटेनर के ड्राइवर सुखविंदर सिंह ने बताया कि वह दिल्ली से भोपाल के लिए निकला था। वह बदरवास थाना क्षेत्र से गुजर रहा था।
तभी पीछे से आ रहे ट्रक को साइड देने समय सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गया। वह ट्रक को नहीं देख पाया। बता दें घायल का उपचार जिला अस्पताल में जारी है। बदरवास पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Advertisement