Picsart 24 07 08 20 12 44 400 1

SHIVPURI में युवक की संदिग्ध मौत: परिजन बोले-कुल्हाड़ी से हाथ-पैर काटकर की है हत्या, पुलिस ने बताया EXIDENT

Picsart 24 07 08 20 12 44 400

शिवपुरी। खबर जिले के खनियाधाना से आ रही है। जहां अस्पताल में भर्ती कराए गए गंभीर रूप से घायल 28 साल के युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या की गई है। वहीं पुलिस इस घटना को सड़क दुर्घटना से भी जोड़ कर देख रही है। मृतक के परिजनों ने गांव के ही पांच लोगों पर हत्या करने के आरोप लगाए हैं।

जानकारी के अनुसार खनियाधाना थाना क्षेत्र के अछरोनी के रमपुर गांव के रहने वाले बाबूलाल लोधी ने बताया कि रविवार रात इंद्रपाल नाम का युवक, अजय लोधी उम्र 28 साल को होटल पर खाना खाने की कहकर अपने साथ घर से ले गया था। जहां होटल पर खाना खा रहे गांव के गोवन सिंह, शिशुपाल, अनिल, नंदकिशोर और मलखान ने विवाद कर अजय लोधी पर जानलेवा हमला कर दिया था। इसे देख अजय लोधी का साथी इंद्रपाल मौके से फरार हो गया।

बता दे कि इसके बाद पांचों लोगों ने मिलकर कुल्हाड़ी और धारदार हथियारों से अजय पर हमला कर दिया था। अजय को गंभीर घायल अवस्था में गोवन सिंह खनियाधाना के अस्पताल में छोड़कर भाग गया था। अजय के घायल होने के सूचना रात ढाई बजे मिली थी। लेकिन अजय लोधी ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बाबू लोधी ने बताया कि अजय के एक हाथ और एक पैर को कुल्हाड़ी से काटा गया है साथ ही उसके पेट में कुल्हाड़ी से वार किया गया है। जिससे अजय की मौत हुई है।

मामले में खनियाधाना थाना प्रभारी सुरेश शर्मा का कहना है कि होटल पर विवाद होने की बात सामने आई है लेकिन होटल संचालक के अनुसार विवाद के दौरान उसने होटल से सभी को भगा दिया था। इसके बाद अजय सड़क पर मारपीट हुई या वह किसी सड़क दुर्घटना का शिकार हुआ। पुलिस पहले इस बात की जांच कर रही है। जांच के बाद मामला दर्ज किया जाएगा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *