Picsart 24 07 05 18 43 07 486

SHIVPURI NEWS – कलेक्टर ने किया शस्त्र लायसेंस निलंबित

Picsart 24 07 05 18 43 07 486

शिवपुरी। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट रवींद्र कुमार चौधरी ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) शिवपुरी के प्रतिवेदन पर ग्राम जसराजपुर थाना सिरसौद निवासी सरदार सिंह पुत्र भगवानलाल रावत का शस्त्र लायसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

यह कार्यवाही आयुध अधिनियम 1959 के तहत की गई है। थाना सिरसौद के ग्राम जसराजपुर निवासी सरदार सिंह पुत्र भगवानलाल रावत के नाम से स्वीकृत शस्त्र लाइसेंस 688/2003/111/डीएम/ एसआईपी पर दर्ज था, जो तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *