Picsart 24 07 05 18 20 33 817

SHIVPURI NEWS – बाइक सवार चाचा भतीजे शराब के नशे में खेतों में लगी तार फेंग्सिंग जा घुसे: चाचा की मौत, भतीजा गंभीर

Picsart 24 07 05 18 20 33 817

शिवपुरी। खबर जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां चंदेरी रोड बैयरहाउस के पास गुरुवार रात हादसा हो गया। इसमें एक बाइक सड़क से उतर कर खेतों में लगी तार फेंग्सिंग में उलझ गई। इस हादसे में बाइक सवार चाचा की मौत हो गई वहीं भतीजा गंभीर घायल हुआ है। दोनों चाचा-भतीजे ने नेशे में थे जिसके चलते हादसा हुआ है।

जानकारी के अनुसार हनुमानखेड़ा के रहने वाला प्रमल लोधी अपने चाचा चंदन लोधी के साथ बाइक पर सवार होकर बामौर की निकला था। इस बीच दोनों ने शराब पी ली थी। दोनों बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। ये हादसा हुआ।

इस घटना में चंदन लोधी की मौके पर ही मौत हो गई। घायल प्रमल लोधी को पहले पिछोर के स्वास्थ्य केंद्र बाद में रात में ही लाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *